December 9, 2025

पूर्वांचल की बात

GHMC चुनाव-ओवैसी के गढ़ में बीजेपी का ‘भाग्योदय’, ‘गली’ चुनाव में भी हुई वोकल

1 min read

लोकसभा हो, विधानसभा चुनाव हो या फिर ‘गली’ का चुनाव हो, हर चुनाव के लिए बीजेपी इतना वोकल हो रही है कि दूसरी पार्टियों को सोचने पर मजबूर कर रही है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने अपना डंका बजा दिया है। बीजेपी ने GHMC चुनाव में 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। 2016 के चुनाव में 150 वार्डों में से बीजेपी को महज 4 सीटें मिली थीं। इस जीत से बीजेपी काफी उत्साहित हैं।

चुनाव नतीजे आने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाग्यनगर का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है। हैदराबाद के निकाय चुनावों में बीजेपी और आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अभूतपूर्व विश्वास जताने के लिए ‘भाग्यनगर’ की जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद। आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान  योगी आदित्याथ ने कहा था कि अगर यूपी में फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो सकता है तो हैदराबाद भी दोबारा ‘भाग्यनगर’ हो सकता है ।

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट करके देवी की तस्वीर पोस्ट की और लिखा ‘भाग्यनगर’।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पीएम मोदी पर विश्वास जताने के लिए हैदराबाद के लोगों का दिल से आभार है, उन्होंने चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को बधाई दी साथ ही सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की

GHMC चुनाव में ऐतिहासिक रिजल्ट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये ऐतिहासिक परिणाम पीएम मोदी के प्रति लोगों के असमान समर्थन को दिखाता है। हैदराबाद के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे क्या होंगे। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि लोगों ने भ्रष्ट केसीआर सरकार को अलविदा कहने का फैसला किया है ।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि जब चुनाव चल रहे थे तो मुझे उलाहना दिया गया था कि गली के चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए हैं और उस समय भी हमने कहा था कि ये एक तरीके से हैदराबाद की जनता का निरादर है।

चुनाव तो नगर निगम का था लेकिन रोमांच लोकसभा-विधानसभा चुनाव से कम नहीं था। बाकि चुनाव की तरह बीजेपी ने इस चुनाव में भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, देवेंद्र फडणवीस, तेजस्वी सूर्या समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था। मिशन दक्षिण की रणनीति बीजेपी की काम कर गई। दक्षिण के दुर्ग का दरवाजा खोलने में कामयाब हुई।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 4 जिले हैं जिनमें हैदराबाद, मेडचल-मलकजगिरि, रंगारेड्डी और संगारेड्डी है। इस पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र हैं और तेलंगाना की 5 लोकसभा सीटें आती हैं।

GHMC चुनाव में भले ही सबसे बड़ी पार्टी टीआरएस हो लेकिन पिछली बार के मुकाबले इस बार झटका लगा है। चुनाव में नंबर एक पर टीआरएस है तो दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर फिसल गई असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM । 2016 के चुनाव में 150 वार्डों टीआरएस 99, AIMIM-44 , बीजेपी-4, कांग्रेस-2 और टीडीपी को 1 वार्ड में जीत मिली थी। पिछले बार के मुकाबले बीजेपी ने टीआरएस का किला इस बार ध्वस्त करने में कहीं ना कहीं कामयाब रही है।

नतीजों पर टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा कि हमारी उम्मीदों के मुताबिक रिजल्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें 10-12 सीट पर 100-200 वोट से हार मिली है। तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर के बेटे केटी रामा राव ने कहा कि पार्टी को नतीजे से निराश नहीं होना चाहिए। लोगों ने टीआरएस को चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनाया है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में AIMIM को 44 सीटों पर जीत हासिल की है. चुनाव नतीजे पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी से हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि तेलंगाना के लोग बीजेपी को राज्य में विस्तार करने से रोकेंगे। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी की कामयाबी एक बार की कामयाबी है । तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ये कामयाबी नहीं मिलेगी।

असदुद्दीन औवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां अमित शाह और योगी आदित्यनाथ प्रचार करने गए वहां बीजेपी को हार मिली। ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले थे अब बीजेपी के ऊपर डेमोक्रेटिक स्ट्राइक हो गई, आंकड़े सबके सामने हैं।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में टीआरएस ने 55, बीजेपी ने 48, एआईएमआईएम ने 44 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.