December 9, 2025

पूर्वांचल की बात

कभी दोस्त थे भोजपुरी इंडस्ट्री के यह सितारे आज एक दूसरे को मानते हैं जानी दुश्मन

1 min read

akshara singh pawan singh, pawan singh , khesari lal yadav chintu

फिल्मी जगत के रिश्ते अक्सर मौसम की तरह बदलते हुए दिखाई देते हैं दृष्टि में कौन किसका दूध दोस्त बन जाए और कब कौन किसका दुश्मन कहना मुमकिन नहीं है. इस इंडस्ट्री के सितारों की एक दूसरे से तनातनी देखने को मिलती रहती है कुछ ऐसा ही हाल भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों का भी है. आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा के कुछ ऐसे चुनिंदा सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऑनस्क्रीन तो बेहद खास हुआ करते थे लेकिन रियल लाइफ में अब उनकी राहें जुदा हो गई।

खेसारी लाल और काजल राघवानी

काजल राघवानी और खेसारी लाल जी हां भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और पावरफुल कपल में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भी दोनों की जोड़ी इतनी ही थी कि पर्दे पर उन्हें देखने के लिए फैंस गुहार लगाते थे दोनों की जोड़ी इतनी खास 3 के गाने और फिल्में हमेशा हिट साबित होते थे लेकिन बाद में दोनों के बीच लड़ाई हो गई काजल खेसारी पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया जिसके बाद दोनों में काफी तनातनी सामने आई इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया।

अक्षरा सिंह एवं सिंगर पवन सिंह

अब बात करते हैं अक्षरा और पवन सिंह की जी हां अभिनेत्री अक्षरा सिंह और सिंगर पवन सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ियों में से एक ही पर काफी समय तक दोनों के बीच अफेयर का चर्चा रहा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों तब एक दूसरे के नजदीक आए जब पवन सिंह की पहली पत्नी का निधन हो गया था हालांकि पवन सिंह ने दूसरी शादी ज्योति सिंह की जिसके बाद से दोनों का ब्रेकअप हो गया अब दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते।

निधि झा एवं यश कुमार

निधि झा और यश कुमार भोजपुरी इंडस्ट्री में निधि झा और यश कुमार की लव स्टोरी अपने समय की काफी चर्चित लव स्टोरी में से एक थी दोनों ने सोशल मीडिया पर कई बार अपने प्यार का इजहार भी किया लेकिन बाद में उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी यश कुमार ने अभिनेत्री अंजना से शादी की इसके चलते निधि उनसे दूर हो गई हालांकि अब दोनों की शादी हो चुकी है दोनों खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं फैंस ने इनकी दुश्मनी से प्यार तक के सफर को बखूबी देखा

चिंटू और खेसारी लाल यादव

अब बात करते हैं प्रदीप पांडे चिंटू और खेसारी लाल यादव का प्रदीप पांडे और खेसारी लाल यादव की आपसी रंजिश अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है दोनों में एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते प्रदीप अक्सर खेसारी को लेकर कुछ कुछ बयान देते रहते हैं इनके फैंस इनकी लड़ाई से पूरी तरीके से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.